अकबर बीरबल की कहानी ( खुबसुरत बच्चा ) 2020

 एक बार बादशाह अकबर ने दरबार में यह घोषणा करवा दी कि उनका पोता पूरे देश में सबसे सुन्दर व् अच्छा बच्चा है.


वह अपने पोते को बहुत प्यार दुलार करते थे.वह इतना अधिक प्यार करते थे कि पोते के जन्म के बाद अकबर सम्राट के रूप में शासन व् कर्तब्यो पर ध्यान नहीं लगा पाते थे.

वह बच्चे के सात दिन भर खेलते रहेते थे.इससे सभी दरबारी परेशान रहेते थे.

अकबर ने दरबार में कहा मेरा पोता देश का सबसे बच्चा है.

इस पर बीरबल ने कहा,”जहाँपनाह ,आप नाराज न हो राजकुमार वास्तव में बहुत सुन्दर है मेरे विचार से और भी बच्चे है जो इनसे बे ज्यादा खुबसूरत है.”

अकबर ने सुना तो वह बहुत नाराज हुए.उन्होंने बीरबल से कहा “तुम ऐसा कैसे कह सकते हो?

मै दरबार में सभी मंत्रियो को आदेश देता हू कि वह उस बच्चे को लेकर आयें जिसे वह सब से ज्यादा सुन्दर समझते है.

यदि वह बच्चा मेरे पोते से ज्यादा सुन्दर हुए तो मै समझ जाउंगा की बीरबल ने ठीक कहा था.

दुसरे दिन हर मंत्री अपने सात एक एक बच्चा लेकर दरबार में हाजिर हुए.

पर बीरबल कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे.थोड़े समय के बाद बीरबल दरबार में आये.वह पसीने से भीगे थे.

अकबर ने पूछा,”कहाँ है वह बालक जिसे तुमने मेरे पोते से ज्यादा सुन्दर बताया था?”

बीरबल ने कहा,”महाराज ,मैंने दरबार में बच्चे को लाने की कोशिश की,पर उसकी मां ने बच्चे को मुझे बच्चे को नहीं दिया.




यदि आप एक सामान्य इंसान की तरह चलने को तैयार हो जाते है तो हम बच्चे को देखने को जा सकते है.

अकबर और उसके मंत्रीयो ने सामान्य लोगो की तरह कपडे पहन कर बीरबल के साथ उस बच्चे को देखने चल पड़े.काफी दूर चलने के बाद वे एक झोपडी के पास पहुचे.

गंदगी के ढेर पर झोपडी के बाहर एक बच्चा खेल रहा था वह गंजा था और धूल में लिपटा था.

उसकी नाक से पानी बह रहा था,उसकी एक आख़ दूसरी आख़ से छोटी थी.

अकबर ने बीरबल से कहा,”आपको लगता है यह बच्चा राजकुमार से अधिक सुन्दर है ? यह तो बहुत ही बदसूरत है !”

जेसे ही अकबर ने यह कहा,बच्चे की माँ झोपडी से बाहर आ गई.वह उस आदमी पर गुस्सा होने लगी.

अकबर उसकी झोपडी के सामने बच्चे को घूर रहे थे.उसकी माँ ने कहा,”तुम कौन हो ?

तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बच्चे को बदसूरत की.निकल जाओ यहाँ से !और अपने बच्चे को गोद में उठा लिया.

अपने साड़ी के पल्लू से उसका मुह पोछा और बच्चे को चुमते हुए कहने लगी मेरे प्यारे बेटे इन लोगो की मत सुनो तुम इस देश में सब से सुन्दर


बच्चे हो और बच्चे को अन्दर ले गयी.

अकबर समझ गया बीरबल क्या कहना चाहता है.”उसने कहा हर माता पिता के लिए हर बच्चा सबसे सुन्दर होता है.”बीरबल मुस्कराने लगा.

इस तरह किसी को बदसूरत नहीं कहना चाहिए.

Read this also:

1.अकबर बीरबल की कहानी ( मीठा दंड) 2020




SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment