Top 50 Brahma Kumari Sister Shivani Quotes in Hindi (2020)

Brahma Kumari Sister Shivani

Brahma Kumari Sister Shivani Quotes in Hindi-1-“जो सदा प्रसन्न रहता है उसके अन्दर आलस्य नहीं हो सकता.आलस्य सबसे बड़ा दुर्गुण है”

2- “व्यर्थ कार्य जीवन को थका देता है,रचनात्मक कार्य सुख और तेजस्विता बढ़ा देता है”

3-‘जो सदा संतुष्ट है,वही सदा हर्षित एवम् आकर्षणमूर्त है”

4-“दूसरो को गुड़ो के आधार पर आगे रखना भी अपने को बढ़ाना है”

5-“स्वाभाव को सरल बनावो तो समय व्यर्थ नही जायगा”

6-“दूसरों के दोष न देखो,अपने अन्दर के दोष देखो तो निर्दोष बन जायेगे"

7-“संसार में भयंकर तूफान आंधी के समय एक भगवान् ही श्रेष्ट रक्षक है”

8-“चिंता छोड़ प्रभु चिंतन करो”

9-“ईश्वर की स्मृति से ही हम सदगति प्राप्त कर सकते है”

10-“अब भगवान् से फरियाद करने के बजाए उसे याद करो”

11-“आत्मा का परमात्मा से मिलन ही सर्वश्रेस्थ मिलन है”

12-“कल्याण भावना रखने से दृष्टि और व्रत्ति दोनों बदल जाती है”

13-“दुसरों के अवगुण न देखना ही सबसे बड़ा त्याग है”

14-“जीवन का सच्चा विश्राम आत्म अनुभूति में है”

15-“विपत्तियों को सहने का बल केवलईश्वर की याद से ही मिलता है”

16-“मुश्किलों को प्रभु के हवाले कर दो तो हर मुश्किल आसान हो जाती हा”

17-“अपनी गलती दूसरों पर लगाना यह भी पर चिंतन है”

18-“ब्रह्मचर्य ही परमात्मा के समीप जाने का साधन है”

19-“काम महा शत्रु है,इस पर जीत पाने से जगतजीत बनेगे”

20-“किसी पर कुद्रस्टी रखना भी महा पाप है”

21-“सम्पूर्ण ब्रहचर्य ही सम्पूर्ण अहिंसा है”

22-“सम्पूर्ण अहिंसा अर्थात संकल्प द्वारा भी किसी को दुःख नही देना हा”

23-“देश और समाज की हल है पवित्रता”

24-आपस में एक दो की विशेषताओं का वर्णन करो कमिओ का नहीं”

25-सुनने सुनाने में भावनाऔर भाव को बदल देना भी वायु मंडल खराब करता है”

Best Brahma Kumari Sister Shivani Quotes in Hindi


26-“ध्यान रहे ऐसा कोई कर्म न हो जो कुल का दीपक बुझ जाए”

27-“अपनी सूक्ष्म कमजोरियो का चिंतन कर के उन्हें मिटा देना –स्व चिंतन है”

28-“ईश्वर से बुद्दि की लगन लगाना ही ईश्वर का सहारा लेना हा”

29-“सच्ची सेवा वह है जिसमे की दुआओं के साथ ख़ुशी की अनुभूति हो”

30-“कथनी और करनी में समरूपता रखना ही महान आत्मा का लकचन हा”

31-“मोह्जीत अपनी देह से भी नष्टोमोहा होते है”

32-“सत्य के सूर्य को कभी असत्य के बादल ढक नही सकते”

33-“सत्य को सांसारिक आतंक डरा नहीं सकता”

34-“इच्छाए रखने वाला कभी अच्छा कर्म नहीं करसकता”

35-“जैसा लक्ष्य रखेगे वैसे लक्षण स्वतः आयेंगे”

36-“आशीर्वाद प्राप्त करना है तो पुण्यात्मा बनो”

37-“गुण चोर बनो तो सब अवगुण रुपी चोर भाग जायेगे”

38-“जीते जी मरना सीख लो तो मृत्यु के भय से छुट जायेगे”

39-“स्वयं को ट्रस्टी समझकर तो हल्केपन पण का अनुभव होगा”

40-“सत्य कर्म”युद्ध-छेत्र में जीतने का पहला साधन है”

41-“यह संसार हार-जीत का खेल है,इसे नाटक समझ कर खेलो”

42-“स्वाभाव को सरल बनाओ तो समय ब्यर्थ नहीं जाएगा”

43 -“कर्म इन्द्रियों पर राज्य करने वाला ही सच्चा राजा है”

44-“दिब्य गुण ही मानव का सच्चा श्रंगार है”

45-“जो सदा संतुष्ट है,वही सदा हर्षित एवम आकर्क्षण मूर्त है”

46-“एकाग्रता से ही सम्पूर्ण आनंद प्राप्त होता है”

47-“दुखों से भरी इस दुनिया में वास्तविक सम्पति धन नहीं,संतुस्टता है”

48-“धन का दान करना अच्छा है परन्तु पवित्र,दानशील बनना और भी अच्छा है.अपनी शक्तिओ व् गुणों का प्रयोग दूसरों की उन्नति हेतु कीजिये”

49-अपनी उन्नति का प्रयत्न करते रहिये.स्वम को पतन की ओर मत ले

 जाईये,क्योकि व्यक्ति स्वम ही अपना मित्र हैऔर स्वम भी अपना शत्रु है”

50-“विशेषताओं व् गुणदाता की देंन हैं ,दाता को देखो,व्यक्ति को नही”

51-“गंभीरता का गुण धारण कर लो तो व्यर्थ टकराव से बच जायेगे”

52-"खुद पर विश्वाश और भगवान पर असथा हो तो रास्ता भगवान दिखा ही देता है."

read this also:

1.TOP 20 संदीप माहेश्वरी पावरफुल (Sandeep Maheshwari) Motivational Quotes 2020

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment